IND vs SL 2nd T20I: आज सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया या श्रीलंका करेगी वापसी, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज यानि 28 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:00 बजे से भारतीय समय अनुसार पर शुरू होगा. टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL 2nd T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज यानि 28 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:00 बजे से भारतीय समय अनुसार पर शुरू होगा. टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. पहले मैच भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकशान पर 213 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. फिलहाल तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. ऐसे में सभी की नजरें दूसरे टी20 मुकाबले पर बनी हुई है. ऐसे में दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर भी होगी. वहीं मेजबान टीम 1-1 बराबरी करने के इरादे से दूसरे टी20 मैच में उतरेगी. ऐसे में आइए जानतें हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है. इसके अलावा श्रीलंका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है. यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T20 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

बता दें की भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 30 बार भिड़ी चुकी हैं. इस दौरान भारत ने 20 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के खाते में सिर्फ 9 जीत दर्ज है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी रहा है. भारत ने श्रीलंका में 9 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 5 में जीत नसीब हुई है जबकि 3 मैचों में मेजबान श्रीलंका विजयी रहा है. वहीं टीम और श्रीलंका ने भारत में कुल 17 टी20 मैच खेल चुकी हैं जिसमें टीम इंडिया ने 13 मैच जीते. वहीं श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.

27 जुलाई से श्रीलंका दौरे की शुरुआत

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल (भारत ने 43 रन से जीता)

28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल

30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल

दोनों टीमों की स्क्वाड 

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\