IND vs SL 2nd ODI: विराट कोहली के निशाने पर हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही इस खास क्लब में होंगे शाामिल

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का खास मौका है.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता (Kolkata) के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने गुवाहाटी में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. एक और जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है. वहीं श्रीलंका के सामने करो या मरो की स्थिति है.

इस बीच इस मैच में भी सभी की नजर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है. विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी थी. इससे पहले विराट कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरे थे, तब भी उनके बल्ले से सेंचुरी निकली थी. यानी किंग कोहली ने एक बार फिर से बैक टू बैक सेंचुरी लगाई है. ये 11वीं बार था, जब किंग कोहली ने लगातार दो वन डे मैचों में शतक लगाया है. इस बीच विराट कोहली आज के मैच में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. अगर कोहली के बल्ले से रन निकले तो फिर वे दुनिया के खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे. IND vs SL 2nd ODI: ईडन गार्डन्स में विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा कारनामा, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड; देखें आंकड़े

वन डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर छह पर विराट कोहली

बता दें कि अब तक वन डे में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12584 रन बना चुके हैं. यहां तक पहुंचने के लिए विराट कोहली ने 266 मैचों की 257 पारियों में बल्लेबाजी की है. वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं. वन डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली इस वक्त छठे नंबर पर काबिज हैं, लेकिन अब वे टॉप 5 में शामिल होने की कगार पर खड़े हैं. अगर आज के मैच में विराट कोहली 67 रन और बना लेते हैं तो श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे. जहां एक ओर विराट कोहली के 12584 रन हैं, वहीं महेला जयवर्धने के 12650 रन हैं.

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वन डे में 49 शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने भी अपने 45 शतक पूरे कर लिए हैं. लेकिन इन 49 और 45 शतकों में से सचिन तेंदुलकर ने 20 शतक अपने घर पर यानी भारत में बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने भी 20 शतक भारत में पूरे कर लिए हैं. अगर आज विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक निकला तो वे सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे.

Share Now

\