IND vs SL, 1st ODI Stats And Record Preview: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे, मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने अपने उस फॉर्म को बरकरार रखा और कई दमदार पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच कल से वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होगा. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हुई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज़ (ODI Series) पर होगी. IND vs SL ODI Series 2024: आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कैसा है इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. हिटमैन से बेहतर कोई और पुल शॉट नहीं खेल सकता है. रोहित एक बार क्रीज पर टिक जाते हैं तो फिर विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कई शानदार पारियां खेली.

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने अपने उस फॉर्म को बरकरार रखा और कई दमदार पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे.

टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमें में कुल 168 वनडे मुकाबले खेले गए है. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मुकाबले जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने महज 57 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 1 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया ने पिछले 6 वनडे में श्रीलंका को शिकस्त दी है. आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई वनडे जीता था.

कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज चैरिथ असलांका को 2000 रन तक पहुंचने के लिए 82 रन की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 1000 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 1300 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की आवश्कयता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत को 100 चौके तक पहुंचने के लिए दस और चौकों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 105 रन की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 500 रन तक पहुंचने के लिए ग्यारह रन और चाहिए.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने को 500 रन तक पहुंचने के लिए और 39 रनों की आवश्कयता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 100 कैच पूरे करने के लिए सात और कैच की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज चैरिथ असलांका को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए सात छक्कों की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 14,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 152 रनों की आवश्कयता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को 3,000 रन तक पहुंचने के लिए 180 रन और चाहिए.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 400 चौके तक पहुंचने के लिए 17 और चौकों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 100 चौके लगाने के लिए 21 और चौकों की दरकार है.

Share Now

\