Close
Search

IND vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: रवींद्र जडेजा-मोहम्मद शमी ने की शानदार गेंदबाजी, स्कॉटलैंड ने भारत को दिया 86 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में टीम ने दो विकेट गंवाकर 27 रन बनाए. इस दौरान, मुन्सी (24) और काइल कोएत्जेर (1) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, टीम को जडेजा ने एक ही ओवर में दो झटके दिए. मैथ्यू क्रॉस (2) और रिची बेरिंगटन (0) को जल्द ही चलता किया.

Close
Search

IND vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: रवींद्र जडेजा-मोहम्मद शमी ने की शानदार गेंदबाजी, स्कॉटलैंड ने भारत को दिया 86 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में टीम ने दो विकेट गंवाकर 27 रन बनाए. इस दौरान, मुन्सी (24) और काइल कोएत्जेर (1) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, टीम को जडेजा ने एक ही ओवर में दो झटके दिए. मैथ्यू क्रॉस (2) और रिची बेरिंगटन (0) को जल्द ही चलता किया.

क्रिकेट IANS|
IND vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: रवींद्र जडेजा-मोहम्मद शमी ने की शानदार गेंदबाजी, स्कॉटलैंड ने भारत को दिया 86 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

दुबई: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 में शुक्रवार को यहां दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) ने भारत (India) को महज 86 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही सिमट गई. टीम की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी भारतीय गेंदबाजों ने पनपने नहीं दी. इसके अलावा सबसे ज्यादा जॉर्ज मुन्सी (George Muncy) ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को एक विकेट मिला. IND vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी, स्कॉटलैंड की पूरी टीम महज 85 रन पर सिमटी

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में टीम ने दो विकेट गंवाकर 27 रन बनाए. इस दौरान, मुन्सी (24) और काइल कोएत्जेर (1) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, टीम को जडेजा ने एक ही ओवर में दो झटके दिए. मैथ्यू क्रॉस (2) और रिची बेरिंगटन (0) को जल्द ही चलता किया.

पांचवें और छठे नंबर पर आए कैलम मैकिलोड और माइकल लेस्क ने धर्य का परिचय देते हुए टीम के लिए कुछ रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन बने. दोनों ने मिलकर 26 गेंदों में 29 रन बनाए. इसके बाद, लेस्क दो चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा का शिकार बन गए. साथ ही जल्द क्रिस ग्रीव्स (1) आर अश्विन को झोली में विकेट देकर चलते बने. इस समय तक स्कॉटलैंड का स्कोर 14 ओवरों में 6 विकेट पर 64 बनाए गए.

इस बीच, मैकिलोड और मार्क वाट मैदान पर डटे रहे. दोनों ने मिलकर टीम के कुछ रन जोड़े और शमी की एक गेंद पर मैकिलोड (16) रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद आए सफ्यान शरीफ (0), एलेस्डेयर इवांस (0) और ब्रैडली व्हील (1) रन के बदौलत टीम 85 रनों पर सिमट गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change