IND vs SA Test Series: सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली करारी हार, सीरीज जीतने का सपना टूटा; यहां जानें हार की वजह
सेंचुरियन की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने 10 विकेट चटकाने के लिए 408 रन दिए, जबकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने उसी पिच पर 376 रन देकर टीम इंडिया के 20 विकेट चटका दिए. जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी में विकेट लेने वाली धार नहीं थी. अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा के लिए डेब्यू मैच निराशाजनक साबित हुआ.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें. Team India: इन भारतीय कप्तानों ने विरोधी टीम के छुड़ाए हैं पसीने, जीते लगातार इंटरनेशनल मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट
जानें हार की बड़ी वजह
कप्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रहीं है. रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करते हैं, लेकिन सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 5 और दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए. इससे टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों के ऊपर काफी ज्यादा दबाव आ गया.
टॉप ऑर्डर का खराब फॉर्म
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में दो युवा बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल करते हैं, जो अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रहैं हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा नंबर-3 पर शुभमन गिल का मौजूद थे, जिनके पास टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है. वहीं, नंबर-5 पर भी श्रेयस अय्यर खेले थे, जिन्होंने विदेशी धरती पर अबतक ज्यादा टेस्ट मैच खेले नहीं हैं. ऐसे में कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी साफ नजर आई. टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज को मिस भी कर रही थी.
शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा का घटिया प्रदर्शन
सेंचुरियन की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने 10 विकेट चटकाने के लिए 408 रन दिए, जबकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने उसी पिच पर 376 रन देकर टीम इंडिया के 20 विकेट चटका दिए. जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी में विकेट लेने वाली धार नहीं थी. अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा के लिए डेब्यू मैच निराशाजनक साबित हुआ.
शार्दुल ठाकुर ने 5.30 की इकोनॉमी रेट से 101 रन दिए, और सिर्फ एक विकेट लिया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4.70 की इकोनॉमी रेट से 93 रन देकर 1 विकेट लिया. इसका मतलब इन दोनों गेंदबाजों ने 39 ओवर में 194 रन लुटाए, जो कि वनडे क्रिकेट में भी एक अच्छा स्कोर माना जाता है.
टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.
इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.