IND vs SA Test Series: चेतेश्वर पुजारा के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा आखिरी! अगली सीरीज में नंबर 3 पर इस बल्लेबाज को मिल सकता हैं मौका
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होने वाला हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस खास क्लब में हुए शामिल

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा ने महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. इस खराब प्रदर्शन के साथ ही पुजारा का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म माना जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज 25 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ भारत में खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता चेतेश्वर पुजारा का पत्ता काट सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में पुजारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते.

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी को मौका मिल सकता हैं. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी अक्सर टीम की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहते हैं. टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी को नंबर 3 पर मौका दे सकती है. 28 साल के हनुमा विहारी ने 13 टेस्ट मैचों 684 रन बनाए हैं.

टेस्ट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है. वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है.

भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.