Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों के ये अनोखे रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गई हैं. तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. विराट कोहली के पास कई दिग्गजों को पछाड़ने का सुनहरा मौका है. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का ये तीसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम की कमान मिली है. वहीं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.  टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज (ODI Series) खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज (Test Series) के दौरान विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हरभजन सिंह का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं आर अश्विन

टीम इंडिया बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गई हैं. तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. विराट कोहली के पास कई दिग्गजों को पछाड़ने का सुनहरा मौका है. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का ये तीसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा.

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर कप्तान विराट कोहली ने अबतक खेले 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में 558 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली का बल्ला अगर इस बार चला तो उनके निशाने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड होगा. सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में खेले 15 टेस्ट मैच की 28 पारियों 1161 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन ने 5 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं.

टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विराट से पीछे हो जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका में वीवीएस लक्ष्मण ने 10 टेस्ट में 566 रन बनाए हैं. वहीं टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नाम 11 टेस्ट में 624 रन दर्ज हैं. लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिएविराट कोहली को क्रमश: 9 और 67 रन की जरूरत है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अबतक 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे. विराट के लिए केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाने वाल तीसरा और आखिरी टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट होगा. इस मुकाम पर पहुंचने वाले विराट 12वें भारतीय बन जाएंगे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस मुकाम पर पहुंचने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी थे.

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

\