Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता हैं टेस्ट करियर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को पहली बार टीम में जगह दी गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज (Test Series) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल किया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से उन्हें बाहर कर दिया गया है. ऐसे में सूर्यकुमार के टेस्ट करियर पर ब्रेक लग सकता हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन धुरंधरों पर लटक रही है तलवार, खुद को नहीं किया साबित तो दक्षिण अफ्रीका दौरा हो सकता है आखिरी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को पहली बार टीम में जगह दी गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सभी को यहीं उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों में भी नजर आएंगे वैसा कुछ भी नहीं हुआ. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के टेस्ट करियर पर तलवार लटक गई है.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार इस समय अपने करियर की बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में और फिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला एकदम खामोश था. सूर्यकुमार के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. सूर्यकुमार यादव चयनकर्ताओं के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. सूर्यकुमार शॉर्ट पिच गेंदों को सही तरीके से नहीं खेल पा रहे हैं. आईपीएल 2021 में भी सूर्यकुमार ने कोई कमाल नहीं कर पाए थे.

बुधवार को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं.

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला.

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs PAK 1st ODI, Bulawayo Weather & Pitch Report: ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान पहले वनडे मुकाबले पर बारिश का साया? यहां जानें बुलावायो का मौसम और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच का हाल

ZIM vs PAK 1st ODI 2024 Mini Battle: ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान पहले वनडे में रोमांचक मिनी बैटल्स पर रहेगी सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

ZIM vs PAK 1st ODI 2024 Key Players To Watch Out: ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान पहले वनडे में ये खिलाड़ी जो बदल सकते हैं मैच का रुख, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 3 Preview: पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? ऑस्ट्रेलिया की होगी वापसी! यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\