Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में इन दिग्गजों की खलेगी कमी, अपने दम पर जिताए हैं कई मैच
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को दो झटके लगे हैं. टीम के दो खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टेस्ट के कप्तान विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में आलराउंडर हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम जगह मिली हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज (Series) खेला जाएगा. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मचाया हैं कोहराम, जड़े है सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को दो झटके लगे हैं. टीम के दो खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टेस्ट के कप्तान विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में आलराउंडर हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम जगह मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा के समय टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया था. मुंबई में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई थी, जिसके कारण वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोटिल रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टीम में मौका दिया गया है. विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 21 पारियों में 906 रन बनाए हैं और 2021 में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
दूसरी तरफ टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ. जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी चोट लग गई थी. रविंद्र जडेजा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को जडेजा की कमी खलेगी.
साउथ अफ्रीका इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.