IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं पहली बार फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रचना चाहेगी. ऐसे में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024 Final: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में आज यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया. इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया 10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स पर नजर डालें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं है. यहां तक कि टीम इंडिया पिछले 10 साल में 5 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, फिर भी टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है. इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका के साथ-साथ टीम इंडिया भी चोकर्स है.

इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरेगी तो साउथ अफ्रीका की टीम पहला आईसीसी खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं पहली बार फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रचना चाहेगी. ऐसे में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 2 मुकाबले जीते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया को 14 मैच में जीत मिली हैं. वहीं, 11 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. 1 मैच में नतीजा नहीं निकला है.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 17 मैचों में 28 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 420 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68.60 की औसत और 177.72 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप सिंह के अलावा कुलदीप यादव ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

साउथ अफ्रीका से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं. डेविड मिलर ने 17 पारियों में 159.04 की स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में डेविड मिलर के बाद क्विंटन डिकॉक ने 10 मैचों में 140.54 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 163.23 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में केशव महाराज ने 25.60 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. केशव महाराज के अलावा कगिसो रबाडा ने 7.31 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़ंत पर एक नजर

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत साल 2007 में हुई थी. उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 37 रन से जीता था. इसके बाद साल 2009 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 12 रन से जीत मिली थीं. इसके बाद 2010 में टीम इंडिया ने 14 रन, साल 2012 में 1 रन और 2014 के वर्ल्ड कप में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. साल 2022 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था.

Share Now

\