IND vs SA T20 Series: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ कप्‍तानी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

इससे पहले सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले कप्तान केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत 8वें कप्तान बने. लेकिन पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच में टॉस हारकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. रविवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) पर खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्‍तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इसी के साथ मौजूदा सीरीज में पंत ने लगातार पांचवीं बार टॉस गंवाया.  IND vs SA 5th T20: टीम इंडिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, दोनों टीम ने श्रृंखला साझा की

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऋषभ पंत पांच मैचों की सीरीज में सभी टॉस हारने वाले इकलौते कप्‍तान बन गए हैं. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के नाम दर्ज था, कोहली ने 4 बार टॉस गंवाया था. अब इस मामले में ऋषभ पंत ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. रविवार को केवल 3.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 28 रन बनाए. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ें काफी करीबी हैं. दोन टीमों के बीच अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 11 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैचों में जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया का घरेलू जमीन पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया.

इससे पहले सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले कप्तान केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत 8वें कप्तान बने. लेकिन पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली हैं. विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी20 में बतौर कप्तान पहला मैच हारा है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

\