IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, आईपीएल में मचाया था कोहराम

इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाडियों को मौका मिला है. टीम इंडिया ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) 9 जून से खेली जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में सौंपी गई है. जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के आईपीएल 2022(IPL 2022) प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाडियों को मौका मिला है. टीम इंडिया ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर: 

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

केएल राहुल

आईपीएल 2022 में केएल राहुल का उम्दा प्रदर्शन रहा हैं. केएल राहुल एक नई टीम को आईपीएल के एलिमिनेटर तक ले जाने में सफल रहे थे. हालांकि आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुक़ाबले में लखनऊ की टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई. आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए हैं.

उमरान मलिक

जम्मू-कश्मीर की इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के हर मैच में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आईपीएल फाइनल से पहले तक उमरान मलिक के नाम सीजन की सबसे तेज गति 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड था. उमरान ने 5/25 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ इस सीजन 22 विकेट झटके है.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

SA W vs ENG W Only Test 2024 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिलाएं, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में होगा रोमांचक मिनी बैटल्स, ये खिलाड़ी लाएंगे एक-दूसरे की शामत

SA W vs ENG W Only Test 2024 Dream11 Team Prediction: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\