IND vs SA T20 Series: चौथे टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़ें
अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल यानी 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी में बदलाव हो सकता है. वहीं, गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं होगा. इस मैच में आलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए चौथे टी20 (T20) मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 169 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.5 ओवर में 87 रन बनाकर सिमट गई. IND vs SA T20 Series: आखिरी टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 87 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के नाम एक शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. दक्षिण अफ्रीका का यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे कम टोटल स्कोर है. इस पहल अफ्रीकी टीम 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. अफ्रीकी टीम केपटाउन में 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रनों पर स्कोर ऑल आउट हुई थी.
दक्षिण अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे कम टोटल:-
87 बनाम भारत, राजकोट 2022
89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानसबर्ग
87 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन 2022
98 बनाम श्रीलंका, कोलम्बो 2018
बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 48 रनों से हराया था. जबकि राजकोट में 82 रनों से जीत दर्ज की.
अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल यानी 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी में बदलाव हो सकता है. वहीं, गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं होगा. इस मैच में आलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.