IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

बता दें वनडे टीम की घोषणा कुछ दिनों बाद हो सकती है क्योंकि वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन भी होना था लेकिन इसे हटा दिया गया और सोमवार को नए कार्यक्रम का ऐलान हुआ.

टीम इंडिया की शानदार जीत (Photo: Twitter)

मुंबई: आज साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन व ऐलान होगा. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट (Test) और वनडे सीरीज (ODI Series) खेलना हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगा. चयनकर्ताओं को इस टीम के चयन के लिए बहुत सी चीजें ध्यान में रखनी होंगी जिसमें हाल के प्रदर्शन के अलावा कई खिलाड़ियों की फिटनेस भी शामिल है. IND vs SA Series: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा एक हफ्ते के लिए टला, सामने आई ये बड़ी वजह

बता दें वनडे टीम की घोषणा कुछ दिनों बाद हो सकती है क्योंकि वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन भी होना था लेकिन इसे हटा दिया गया और सोमवार को नए कार्यक्रम का ऐलान हुआ. ओमक्रॉन वेरिएंट संक्रमण को देखते हुए इस बार साउथ अफ्रीका दौरे पर करीब 21 खिलाड़ियों को भेजा जा सकता हैं.

टीम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव-

टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बात करें तो लगातार 12 असफलताओं के बाद अजिंक्य रहाणे का उपकप्तान बने रहना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी फिटनेस का हवाला देकर उन्हें बाहर रखा गया था. अगर  अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी से हटाया गया तो रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता हैं.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का करियर अब अंतिम मोड़ पर नजर आ रहा है. इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले काफी समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, जबकि दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज हर बार मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाई दिए हैं. उनको टेस्ट कप्तान विराट कोहली का भरोसा भी हासिल है. साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार वनडे में भी टीम इंडिया की कमान अब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है. इस तरह से दोनों सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हो जाएंगे जबकि विराट कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और वर्ल्ड कप की तैयारी को नजर में रखते हुए इस फैसले पर मुहर लग सकती है.

Share Now

\