Ind vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. इस हाई वोल्टेज मैच पर सबकी नजर टिकी हुई है, लेकिन इस बीच अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने (Kagiso Rabada) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली से डर नहीं लगता. वह अभी मेरे सामने आक्रमकता के मामले में अपरिपक्व हैं.
रबाडा ने कहा मैं सिर्फ अपने गेम प्लान के बारे में सोचता हूं. उन्होंने बताया विराट मुझे एक बाउन्ड्री मारते हैं और फिर उसके बाद वो कुछ शब्द बोलते हैं. फिर से जब आप उनके खिलाफ वापसी करते हैं तो वो क्रोधित हो जाते हैं. मैं वैसा नहीं हूं. हो सकता है कि वो ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें इससे फायदा होता है. लेकिन ये मेरे लिए बहुत अपरिपक्व है. वो एक अभूतपूर्व खिलाड़ी हैं लेकिन वो किसी से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं. लेकिन वो चीजें आपको विचलित नहीं कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर
आगे रबाडा ने आगे कहा जब मुझसे कोई कहता है कि वह मेरी अगली बॉल पर शॉट लगाएगा तो मै कमजोर नहीं पड़ता. बल्कि इसके विपरीत मुझे यह कार्य मेरी आंखे खोल देती है जिससे मै अलर्ट हो जाता हूं. उन्होंने बताया कि अगले ओवर में उन्होंने कोहली के शरीर पर थोड़ी ज्यादा गति के साथ गेंदबाजी की और उन्हें दूर जानें में मुश्किल हुई. रबाडा ने कहा कोहली ने मुझे यह करने के लिए उकसाया जिससे उन्होंने तेज गेंद डालकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया.