IND vs SA 5th T20: आज के रोमांचक मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 19 टी20 मुकाबले आयोजित हुए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. 8 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 6 मैच खेले, जिसमें से तीन मैच भारत ने तो वहीं 5 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज सीरीज (T20 Series) का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला खेल जाएगा. दोनों टीमें शाम सात बजे से बेंगलुरु (Bengaluru) के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. टीम इंडिया ने चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. आज का मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर लेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की भी निगाहें सीरीज पर अपने नाम करने पर होगी. IND vs SA 5th T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला 48 रन से और चौथा 82 रन से जीता. दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच में जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई जबकि हर्षल पटेल और आवेश खान ने भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया.

हेड टु हेड रिकॉर्ड:-

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 19 टी20 मुकाबले आयोजित हुए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. 8 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 6 मैच खेले, जिसमें से तीन मैच भारत ने तो वहीं 5 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका में हुए 7 टी20 मैचों में से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. बाकी के 4 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया 3 मैच जीती हैं, तो साउथ दक्षिण अफ्रीका ने महज एक मैच जीता हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर:-

ऋषभ पंत सभी फॉरमेट में अधिकतम 100 रन पूरे करने से एक छक्का दूर हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक को 500 रन तक पहुंचने के लिए 9 रनों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टेम्बा बावुमा को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए एक चौके की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार को जसप्रीत बुमराह (67 विकेट) से आगे निकलने के लिए पांच विकेट की जरूरत है और वह टी20 भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में क्विंटन डी कॉक को 200 चौके लगाने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जेपी डुमनी को पीछे छोड़ने और दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए क्विंटन डी कॉक को 72 रन की जरूरत हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रासी वैन डर डुसेन को 250 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्विंटन डी कॉक को 200 चौकों तक पहुंचने से छह चौके दूर हैं.

रासी वैन डर डुसेन को सभी फॉरमेट में 250 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की जरूरत है.

एडेन मार्कराम को सभी फॉरमेट में 3500 रन बनाने के लिए 40 रनों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एडेन मार्कराम को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में क्विंटन डी कॉक को 200 चौके लगाने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्षर पटेल को 100 विकेट तक पहुंचने से एक विकेट की जरूरत हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 50 चौके पूरे करने से छह चौके दूर हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 2500 रन बनाने के लिए 12 रन चाहिए.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान किशन को 500 रन तक पहुंचने के लिए 20 रन चाहिए.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन को 50 चौके लगाने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 169 रनों का टारगेट, सईम अयूब और सलमान आगा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Prediction: सेंचुरियन में आज दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\