IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस खास क्लब में हुए शामिल
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 223 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 210 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया को बढ़त दिलाने में तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. IND vs SA 3rd Test Day 3: दक्षिण अफ्रीका को मिली चौथी सफलता, अजिंक्य रहाणे लौटे पवेलियन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जहां पांच विकेट झटके वहीं उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो शिकार किए. इनके अलावा एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला. शमी ने भले ही पहली पारी में दो विकेट चटकाए हों, लेकिन वह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में कामयाब रहे.

मोहम्मद शमी सेना देशों (साउध अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए 200 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. शमी इन देशों में 201 विकेट चटका चुके हैं. मोहम्मद शमी के अलावा सेना देशों में तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (219) फिलहाल शीर्ष पर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ (211) और तीसरे नंबर कपिव देव (211) हैं. वहीं, शमी चौथे (201) और जहीर खान (198) पांचवें नंबर पर हैं.

मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब तक 13 विकेट झटक चुके हैं. शमी ने पहले टेस्ट में 8, दूसरे में तीन जबकि केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए. शमी के पास दूसरे पारी में एक और कीर्तिमान छूने का मौका होगा. दूसरी पारी में शमी अगर तीन विकेट और हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे. शमी ने अफ्रीकी टीम के विरुद्ध कुल 47 शिकार किए हैं.