मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच कल से केपटाउन (Cape Town) में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की जीत तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पूरी तरह निर्भर करेगी. जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के अलावा और कोई तेज गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका था. IND vs SA Test Series: पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया ये अहम सुझाव, यहां पढ़ें पूरी खबर
तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. मोहम्मद शमी के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पचास विकेट पूरे करने का शानदार मौका है. शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबतक खेले 10 टेस्ट मैच में 45 विकेट झटक चुके और विकेटों के अर्धशतक को पूरा करने से केवल 5 कदम दूर हैं. केपटाउन टेस्ट में अगर मोहम्मद शमी की स्विंग का जादू चल निकला तो टीम इंडिया को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता और शमी भी अपना नाम दिग्गज गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में दर्ज करा लेंगे.
इस खास लिस्ट में मोहम्मद शमी से पहले अनिल कुंबले(84), जवागल श्रीनाथ(64), हरभजन सिंह(60), रविचंद्रन अश्विन(56) का नर दर्ज हैं. इन दिग्गजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पचास से ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं. इस सूची में शामिल होने वाले शमी पांचवें भारतीय और दूसरे तेज गेंदबाज होंगे.
इससे पहले टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 5 विकेट चटकाते ही अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. भारत की तरफ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं. कपिल देव ने 50 टेस्ट में 200 विकेट झटके थे. 206 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके शमी की फेवरेट टीम दक्षिण अफ्रीका ही है. मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेले दो टेस्ट मैच की चार पारियों में शमी ने 11 विकेट हासिल किए हैं.