IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने Virat Kohli की पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने पहली पारी में 79 रनों की उम्दा पारी खेली. इस दौरान विराट ने 201 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन चौके लगाए. विराट कोहली पूरी तरह से अपने लय में दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए.

कप्तान विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में महज 223 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. IND vs SA 3rd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 17/1, टीम इंडिया से अभी भी 206 रन पीछे

विराट कोहली भले ही एक बार और शतक से चूक गए लेकिन टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी की जमकर तारीफ की. गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कोई ईगो नहीं दिखाया और इसी वजह से वो सफल रहे. उन्होंने अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया.

गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली की इस पारी से मुझे उनकी इंग्लैंड में खेली गई बेहतरीन पारियां याद आ गईं. इंग्लैंड के उस सफल दौरे पर विराट कोहली कई बार बीट हुए थे लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर एक भी गेंद से छेड़खानी उन्होंने नहीं की थी. कोहली ने खराब गेंदों का इंतजार किया और अच्छी गेंदों का सम्मान किया. उन्होंने हर एक गेंद के खिलाफ शॉट नहीं लगाए.

तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने पहली पारी में 79 रनों की उम्दा पारी खेली. इस दौरान विराट ने 201 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन चौके लगाए. विराट कोहली पूरी तरह से अपने लय में दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. बता दें कि 29 साल के इतिहास में टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

Share Now

\