IND vs SA 3rd Test: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में ना रहना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. केपटाउन (Cape Town) टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. IND vs SA 3rd Test Day 4: दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा बड़ा झटका, कीगन पीटरसन आउट
संजय मांजरेकर ने कहा है कि वो अब अजिंक्य रहाणे को एक भी पारी में मौका नहीं देना चाहेंगे क्योंकि वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. संजय मांजरेकर ने कहा अजिंक्य रहाणे का फॉर्म खराब है और गेंदबाज उन्हें अच्छी गेंद भी डाल रहा है. रहाणे को अब जाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है. पिछले 3-4 सालों में रहाणे को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा है कि वो फॉर्म में वापस आ रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है. रहाणे जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरी पारी में रहाणे ने जरूर अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद केपटाउन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. आखिरी पारी में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो महज 1 रन बनाकर आउट हो गए और इसी वजह से उनकी अब काफी आलोचना हो रही है.
टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में ना रहना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं हैं. इस साल रहाणे ने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली हैं. इस साल रहाणे ने 19 पारियों में महज 372 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने महज 39 रनों की पारी खेली थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.