Ind vs SA 3rd Test: तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

तीसरे और आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता हैं. उमेश यादव का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय है. मोहम्मद सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग’ में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की थीं. दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाए थे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कल से केपटाउन (Cape Town) में शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन (Centurion) में पहले टेस्ट में 113 रन से हराया था. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.  तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. IND vs SA Test Series: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

तीसरे और आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता हैं. उमेश यादव का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय है. मोहम्मद सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग’ में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की थीं. दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाए थे. उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए 50 टेस्ट मैचों में 156 विकेट लिए हैं, जिसमें 5 बार तीन विकेट शामिल हैं. वहीं, 75 वनडे मैचों में उन्होंने 106 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस बार टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने मैच में कोहराम मचा दिया है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वान डार डुसेन, टेम्बा भावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिदी.

Share Now

\