IND vs SA 3rd ODI Playing XI And Pitch Report: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान हैं. वहीं, टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

Team India (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कल यानी 21 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. वहीं एडन मार्करम (Aidan Markram) साउथ अफ्रीका की अगुवाई करेंगे.

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान हैं. वहीं, टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. How To Watch IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस बार दौरे का काफी शानदार तरीके से आगाज किया है, जिसमें उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग के मैदान पर अफ्रीकी टीम को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद अब केएल राहुल बतौर कप्तान लगातार इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं.

पिच रिपोर्ट

बोलैंड पार्क की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही काफी मदद मिलती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती हैं. दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है. इस पिच की सीमाएं काफी छोटी है और आउटफील्ड बेहद ही तेज है. जिसका बल्लेबाज पूरा फायदा उठा सकता हैं. वनडे मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 236 रन है.

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल पार्ल में तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. इस समय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. दूसरे वनडे में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो अफ्रीका ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थीं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS-W vs ENG-W 1st ODI 2025 Live Streaming: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला से भिड़ेगी इंग्लैंड महिला टीम, यहां जानें कब, कहां कैसे देखें लाइव प्रसारण

AUS W vs ENG W 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction: इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला पहले वनडे में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

AUS W vs ENG W 1st ODI 2025 Mini Battle: इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहले वनडे में ये खिलाड़ी पेश करेगें एक दूसरे को चुनौती, मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख

IND W vs IRE W 2nd ODI 2025 Preview: दूसरे वनडे में आयरलैंड को हारकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\