मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स मैदान (Newlands Stadium) पर खेला जा रहा हैं. साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आज दूसरे दिन का खेल जारी हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे. साउथ अफ्रीका अभी भी टीम इंडिया की पहली पारी की बढ़त से अभी 36 रन दूर थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खेल सके. इन बल्लेबाजों में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास और 2,522 टेस्ट मैच के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के 7 बल्लेबाज एक पारी में अपना खाता तक नहीं खोल सके हों. How To Watch IND vs SA 2nd Test Day 2 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुकाबला, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
पहले दिन का कुछ ऐसा रहा हाल
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पूरी टीम 23.2 ओवर में महज 55 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिन ने 15 और डेविड बेडिंगम ने 12 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जवाब में पहली पारी में टीम इंडिया 34.5 ओवर में महज 153 रन ही बना सकीं. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. पहले दिन स्टंप तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे.
मैच के पहले दिन गिरे 23 विकेट
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिर गए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट हैं. इससे पहले 1902 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के पहले दिन 25 विकेट गिरे थे. इसके साथ ही 1890 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और 1951 में ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के पहले ही दिन 22-22 विकेट गिरे थे.