मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की. वहीं, टेस्ट टीम के कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में फेल हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. IND vs SA 1st Test: केएल राहुल ने अपने टेस्ट कॅरियर का सातवां शतक जड़ा, टीम इंडिया का स्कोर 230 के पार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों में 35 रन बनाए. इसी के साथ कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. विदेशी सरजमीं पर विराट कोहली ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 95वीं पारी में 4 हजार रन का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, कोहली ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ते हुए उनसे तेज ये आंकड़ा हासिल किया हैं. घरेलू मैदान पर सबसे तेज ये आंकड़ाइंडिया के के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने महज 77 पारियों में ही 4000 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया था.
विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 4 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज
राहुल द्रविड़- 77 पारी
सुनील गावस्कर- 80 पारी
सचिन तेंदुलकर- 85 पारी
विराट कोहली- 95 पारी
सौरव गांगुली- 103 पारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहली पारी में धमाकेदार पारी खेली. केएल राहुल ने अपने टेस्ट कॅरियर का सातवां शतक जड़ा. राहुल ने 122 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, मयंक अग्रवाल ने 60 रनों बेहतरीन पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान विराट कोहली ने भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं.