मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 197 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के 130 रनों की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. इसी के साथ मोहम्मद शमी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मोहम्मद शमी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं. IND vs SA 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल शुरू, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर मैदान में उतरे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि शाबाश सुल्तान ऑफ बंगाल. देखकर मजा आ गया. बिरयानी दो दिन के बाद. मेहनत का फल.
Shabash Sultan of Bengal @MdShami11. Dekh ke maza aah gaya. Biryani. Doh din ke baad. Mehnat ka Phal. God bless. #SAvIND #Shami #Shami200 pic.twitter.com/QGZ41g4bD7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 28, 2021
बता दें कि मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 5 विकेट चटकाते ही अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. भारत की तरफ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं. कपिल देव ने 50 टेस्ट में 200 विकेट झटके थे.
पहले टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया ने 327 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 197 रनों पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. टीम इंडिया के 130 रनों की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. खबर लिखे जाने तक केएल राहुल 50 गेंदों में 11 और चेतेश्वर पुजारा 8 गेंदों में 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.