IND vs SA 1st Test Day 2: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक पूरा कर लिया हैं. केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. IND vs SA 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बनाए 272/3, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मेंशानदार शतक जड़ा. राहुल ने 248 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल है. दूसरे दिन केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. मैच के दूसरे दिन अगर राहुल दोहरा शतक लगा देते हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने भी ये कारनामा नहीं किया हैं.

राहुल की यह पारी दक्षिण अफ्रीका में पारी का आगाज करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सत्र में लुंगी एनगिडी (45 रन पर दो विकेट) ने लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाकर वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन अधिकांश समय मेजबान टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में सेंचुरियन में 111 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि 2018 में कप्तान विराट कोहली ने 153 रन जड़े थे. अब इस खास लिस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले केएल राहुल महज 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं.