IND vs PAK T20 World Cup Record: टी20 वर्ल्ड कप में इतनी बार भिड़ी हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान, जानें किसका पलड़ा रहा भारी; यहां देखें सारे आंकड़े

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगी.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: Twitter)

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान शुक्रवार यानी 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.

शुक्रवार को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया हैं. शेड्यूल के मुताबिक, सभी 20 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली हैं. टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी हैं. टीम इंडिया को अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले इन्हीं टीमों से खेलना है. ICC T20 World Cup 2024: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सहित इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, कुछ ऐसा रहा है टी20 में आंकड़ा

यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें 8वीं एक दूसरे से टकराई हैं. इस साल के टूर्नामेंट में दोनों टीमें 9 जून को कनाडा में एक बार फिर आपस में भिड़ती दिखाई देंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा.

आसीसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कुल 7 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि महज 1 मुकाबला पाकिस्तान जीत सकीं हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना दो बार हुआ था.

देखें सभी मुकाबलों के आकंड़ें

साल 2007 (ग्रुप स्टेज)- मैच टाई हुआ (बाद में बॉल आउट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की)

साल 2007 (फाइनल)- फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया

साल 2012 (सुपर-8)- टीम इंडिया 8 विकेट से जीता

साल 2014 (सुपर-8)- टीम इंडिया 7 विकेट से जीता

साल 2016 (सुपर-8)- टीम इंडिया 6 विकेट से जीता

साल 2021 (ग्रुप स्टेज)- पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया

साल 2022 (ग्रुप स्टेज)- टीम इंडिया 4 विकेट से जीता.

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल

बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में ही अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगी.

Share Now

\