IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और पाकिस्तान का होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी की टक्कर

टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में कई धुरंधर खिलाड़ियों के बीच सीधा घमासान देखने को मिलेगा, जो इस मैच को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगा. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में किन खिलाड़ियों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: BCCI/PCB)

IND vs PAK: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. बहरहाल, अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आज रात आठ बजे आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी.

इस टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीमों टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के फैंस इस रोमांचक मुकाबले का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वह घड़ी लगभग आ चुकी है. इस मुकाबले को दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहती है और फैंस भी अपनी-अपनी टीमों से ऐसी ही उम्मीद रखते हैं. IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पाकिस्तान मुकाबले में इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें टॉप 3 की लिस्ट

टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में कई धुरंधर खिलाड़ियों के बीच सीधा घमासान देखने को मिलेगा, जो इस मैच को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगा. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में किन खिलाड़ियों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है.

इन दिग्गजों के बीच होगी कांटे की टक्कर

विराट कोहली Vs मोहम्मद आमिर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी की है. मोहम्मद आमिर दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में विराट कोहली और मोहम्मद आमिर का आमना-सामना देखने लायक रहेगा. हालांकि, मोहम्मद आमिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक विराट कोहली को एक भी बार आउट नहीं कर सके हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में मोहम्मद आमिर ने एक बार विराट कोहली को पवेलियन भेजा हैं.

रोहित शर्मा Vs शाहीन अफरीदी: टीम इंडिया के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा न्यूयॉर्क की खतरनाक पिच पर भी एक धमाकेदार पारी खेलने के लिए मैदान पर नजर आएंगे. हालांकि, रोहित शर्मा के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बड़ा खतरा बन सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को काफी परेशान किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ 4 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं और 2 बार आउट हुए हैं. इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2021 में गोल्डन डक भी शामिल है.

सूर्यकुमार यादव Vs हारिस रऊफ: फिलहाल आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेली हैं. हालांकि, सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों का तोड़ निकालना चाहेंगे. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का सामना पाकिस्तान के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से होगा. हारिस रऊफ ने सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आउट किया था.

बाबर आजम Vs अर्शदीप सिंह: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यूएसए के खिलाफ डलास में खेले गए पिछले मैच में एक धीमी पारी खेली थी. इस मैच में बाबर आजम थोड़ी तेज पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. लेकिन बाबर आजम के लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. पॉवरप्ले में बाबर आजम का सामना टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से होगा, जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम को आउट भी कर चुके हैं.

मोहम्मद रिजवान Vs जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट काफी यादगार होने वाला है. जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच विनिंग स्पेल फेंका था. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था. जसप्रीत बुमराह इस मैच में भी टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और ऐसे में जसप्रीत बुमराह के लिए यह सोने पे सुहागा साबित हो सकता है. जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान को अब तक एक भी बार आउट नहीं किया है.

Share Now

\