पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्ध-शतक जड़ दिया है. रोहित शर्मा ने महज 34 गेंदों में फिफ्टी लगायी. उन्होंने पाकिस्तानी तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों पर चढ़ाई की. शर्मा और राहुल की जोड़ी ने घातक तेज गेंदबाज आमिर को भी विकेट नहीं दिया.
ज्ञात हो कि इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम कभी पाकिस्तान से हारी नहीं है. 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा. रोहित ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था, दूसरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रन बनाये थे.
122* v 🇿🇦
57 v 🇦🇺
50* v 🇵🇰 today
The Hitman continues his sublime #CWC19 form 👌 pic.twitter.com/B9HVSifDnN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
बात कि जाए इस विश्व कप तो भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था.