IND vs NZ Series 2021: इन भारतीय दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाया हैं कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन टी20 और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज की शुरुआत टी20 मैचों से होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को औपचारिक रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया. रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज बेहद ही अहम होगा. Ind vs NZ 2021: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की करारी शिकस्त दी थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया को सिर्फ 8 मुकाबलो में जीत मिली हैं. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को तीन बार इस टूर्नामेंट में शिकस्त दी है.

इन बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए है सबसे ज्यादा रन-

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं हैं. अय्यर को रिजर्व की सूची में रखा गया है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 182 रन बनाए हैं. कीवी के खिलाफ अय्यर का सर्वोच्च स्कोर 58 नाबाद रहा है.

केएल राहुल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड हैं. राहुल ने 6 पारियों में 242 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 309 रन बनाने हैं.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 पारियों में 137.95 के स्ट्राइक रेट से 352 रन जड़ें हैं.

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.

Share Now

\