IND vs NZ: वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

वहीं अब मोहम्मद शमी के नाम पर 36 विकेट दर्ज हो चुके हैं. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 44 विकेट हासिल किए थे. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान हैं और उन्होंने भी 44 विकेट वर्ल्ड कप में अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 21वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है. अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरी हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के बाहर होने की वजह से इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. वहीं मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में गेंदबाजी पर आते ही अपना कमाल दिखाते हुए न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. IND vs NZ, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 274 रन का टारगेट, डेरिल मिचेल ने खेली शानदार शतकीय पारी, मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

मोहम्मद शमी ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा

बता दें कि टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को 9वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा और उन्होंने पहली ही गेंद को सही लाइन पर फेंकने के साथ यंग को बोल्ड करते हुए मैच में टीम को दूसरी सफलता दिलाई. इसी के साथ अब वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए 31 विकेट हासिल किए थे.

वहीं अब मोहम्मद शमी के नाम पर 36 विकेट दर्ज हो चुके हैं. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 44 विकेट हासिल किए थे. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान हैं और उन्होंने भी 44 विकेट वर्ल्ड कप में अपने नाम किए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के नाम पर अब तक 29 विकेट दर्ज हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अब तक इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है और दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेलने के साथ सभी में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में भारत से बेहतर रनरेट होने की वजह से पहले स्थान पर काबिज है.

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 130 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर 274 रन बनाने हैं.

Share Now

\