IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, ये खिलाड़ी मचा सकते है कोहराम
भारत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) सुपर 12 का आगाज हो गया हैं. आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला हैं. हर कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े बजे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. IND vs NZ T20 World Cup 2021: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मैदान में कई मस्ती देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बाद हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत का तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अबतक खेले 111 मैच की 103 पारियों में 2864 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं.

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. जडेजा के नाम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा का इकनॉमी रेट भी महज 5.88 का है.

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी का पूरा जिम्मा उनके कंधे पर होगा. जसप्रीत बुमराह ने टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. टी20 में बुमराह के नाम 59 विकेट हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से कोहराम मचा सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह का बेस्ट परफार्मेंस 3/12 है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी/एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट.