Ind vs NZ CWC 2019: मैच से एक दिन पहले विराट सेना ने मैदान में किया ये काम, देखें तस्वीरें
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में टीम इंडिया गुरूवार यानि 13 जून को नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी.
IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में टीम इंडिया गुरूवार यानि 13 जून को नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी. कीवी टीम के साथ मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम ने कड़ी ट्रेनिंग की और इस दौरान खिलाड़ियों ने हल्का फुल्का मजाक भी किया.
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक सात बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें चार बार न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम तो वहीं तीन बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं बात करें इंग्लैंड में तो दोनों टीमों के बीच अबतक तीन बार भिडंत हुई है, जिसमें तीनों बार कीवी टीम ने बाजी मारी है.
बता दें कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए घायल हो गए थे. जिसके वजह से ऐसी खबर आ रही है की वह आगामी तीन मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे और आराम करेंगे. ऐसे में धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ के एल राहुल (K. L. Rahul), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं टीम में चौथे नंबर पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.