मुंबई, 3 नवम्बर: न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मिली 3-0 से करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह एक कप्तान और एक बल्लेबाज़ के रूप में भी विफल साबित हुए. रोहित ने कहा कि इस हार को पचा पाना आसान नहीं है. यह भी पढें: WTC Points Table 2023-25 Update: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत को हुआ नुकसान, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खोई बादशाहत; फाइनल की राह हुई मुश्किल
रोहित ने मैच के बाद रविवार को कहा, "ज़ाहिर तौर पर एक टेस्ट हारना, सीरीज़ हारना कभी भी आसान नहीं रहता है. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और हम इसे स्वीकार करते हैं. न्यूज़ीलैंड ने हमसे बहुत बेहतर क्रिकेट खेली. हमने काफ़ी ग़लतियां की और हम सभी को इसे स्वीकारना होगा."
पहले दोनों मैच में भारत पहली पारी में एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया. हालांकि मुंबई में भारत को पहली पारी में लीड मिली लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय शीर्ष क्रम विफल साबित हुआ। इस पूरी श्रृंखला में शीर्ष चार से केवल चार अर्धशतक आए.
रोहित ने कहा, "हमने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए, इसलिए हम मैच में पीछे थे. लेकिन यहां हमारे पास पहली पारी में लगभग 30 रनों की बढ़त थी और हमें लगा कि हम मैच में आगे हैं. यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, हम और बेहतर कर सकते थे."
रोहित ने इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी में भी निराश किया. बेंगलुरु में उनके बल्ले से सिर्फ़ एक अर्धशतक आया. हालांकि रोहित ने बताया कि एक बल्लेबाज़ के रूप में वो अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में असफल रहे. इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की भी तारीफ़ की.
रोहित ने कहा, "जब मैं बल्लेबाज़ी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग़ में ख़ास योजनाएं होती हैं, लेकिन इस श्रृंखला में परिणाम मेरे पक्ष में नहीं आया जो कि काफ़ी निराशाजनक है. (गिल, पंत और वॉशिंगटन) उन्होंने हमें बताया कि इस पिच पर कैसी बल्लेबाज़ी की जानी चाहिए. हम जानते हैं कि यहां कैसी बल्लेबाज़ी की जानी चाहिए लेकिन इस श्रृंखला में चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गईं. मैं कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया, जो मुझे परेशान करेगी. लेकिन हमने सामूहिक रूप से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह सब हार के कारण बने."