IND vs NZ 3rd T20: आज के मैच में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
मौजूदा टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने दो मैचों में 103 रन जड़ें हैं और इस दौरान रोहित के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं. इस समय रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में आज के मैच में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती हैं.
कोलकाता: आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Garden) में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है और अब टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है. न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी. आज के मैच में टी20 के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका हैं. IND vs NZ 3rd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आज के मुकाबले में अगर रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेलते हैं तो फिर वो विराट कोहली को पीछे छोड़कर टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अपने टी20 करियन में रोहित शर्मा ने अभी तक 118मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3141 रन बनाए हैं. रोहित अगर आज के मैच में 87 रन बना लेते हैं तो फिर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस लिस्ट में सबसे आगे विराट कोहली हैं जिनके बल्ले से अब तक कुल 3227 रन निकले हैं.
मौजूदा टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने दो मैचों में 103 रन जड़ें हैं और इस दौरान रोहित के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं. इस समय रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में आज के मैच में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती हैं.
शुक्रवार को रांची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अब टीम इंडिया की निगाहें कोलकाता में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव की संभावना है. एडम मिल्ने की जगह लॉकी फॉर्ग्यूसन को टीम में रखा जा सकता है. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन को मौका मिल सकता है.