मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरा वनडे आज इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया की नजर अब न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने पर होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ब्रिगेड के पास न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया करने का बेहतरीन मौका है. अगर आज न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला हार जाती है तो भारतीय सरजमीं पर यह तीसरी बार होगा जब टीम इंडिया कीवियों को वनडे सीरीज मे क्लीन स्वीप करेगी.
साल 1988-89 में न्यूजीलैंड की टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई थीं. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थीं. पांचवां मैच खराब मौसम के चलते नहीं खेला गया. इस तरह टीम इंडिया ने पहली बार ही न्यूजीलैंड को अपनी धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. IND vs NZ 3rd ODI 2023: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका,तोड़ सकते हैं श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या का ये अनोखा रिकॉर्ड
इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम, कटक, इंदौर (नेहरू स्टेडियम) और वड़ोदरा में खेले गए मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थीं. वहीं जम्मू में खेला जाने वाला मैच खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया था.
बता दें कि इसके बाद साल 2010 में भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का दोबारा व्हाइट वाश हुआ. तब न्यूजीलैंड की टीम ने यहां पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. गौतम गंभीर की कप्तानी में इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0 से रौंदा था. टीम इंडिया ने गुवाहाटी, जयपुर, वड़ोदरा, बेंगलुरु और चेन्नई में खेले गए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस प्रकार भारत दौरे पर अब तक न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में दो बार क्लीन स्वीप हो चुका है. अगर आज टीम इंडिया इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहती हैं तो भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज में कीवियों का तीसरी बार व्हाइट वाश होगा.
होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के पास वनडे फॉरमेट में नंबर एक की रैकिंग हासिल करने का भी मौका होगा. न्यूजीलैंड टीम को शिकस्त देने की स्थिति में टीम इंडिया लगातार सातवां वनडे मैच जीतेगी. इससे पहले, उसने 2017 में लगातार 9 वनडे मैच जीते थे. इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड वापसी कर टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ अपने मनोबल को बनाए रखने की कोशिश करेगा.