IND vs NZ 3rd ODI 2023: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या का ये अनोखा रिकॉर्ड
आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले दो वनडे मैच जीतने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरा वनडे आज इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया की नजर अब न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने पर होगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले वनडे में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था. रोहित, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के लिए उतरेंगे तो उनके पास श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले की सूची में चोथे नंबर पर हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या तीसरे स्थान पर हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने 270 छक्के उड़ाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने अब तक 267 छक्के जड़े हैं. अगर रोहित शर्मा आज के मैच में चार छक्के जड़ देते हैं, तो जयसूर्या का यह अनोखा रिकॉर्ड टूट जाएगा. वहीं अगर रोहित शर्मा 3 छक्के जड़ पाते हैं तो वह सनथ की बराबरी कर लेंगे. ICC T20 Team Of The Year: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाया एक आईसीसी टी20 और अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बने
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सबसे आगे हैं. शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में 351 छक्के हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर में अब तक 331 छक्के जड़े हैं.
3 साल से सेंचुरी का है इंतजार
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. इसके बाद से ही वनडे में 16 पारियां बीत चुकी हैं और रोहित शर्मा शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. इस समय रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है. फैंस यही उम्मीद करेंगे कि रोहित शर्मा के बल्ले से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बेहतरीन शतक निकलें.
आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले दो वनडे मैच जीतने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं.