IND vs NZ 2nd Test Match 2020: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ईशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है. ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की.

इशांत शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ईशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है. ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की. एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. सूत्र ने कहा, "उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे. ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है. नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 1st Test Match Day 3: इशांत शर्मा के पास खास क्लब में शामिल होने का मौका

वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं.

Share Now

\