मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को औपचारिक रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया. जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. IND vs NZ 2nd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.
आज के मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी का भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे हैं. चौथे नंबर श्रेयस अय्यर की मौका मिल सकता हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
मार्टिन गप्टिल को टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 11 रनों की जरूरत है. 11 रन बनाते ही वो विराट कोहली (3227) को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरूरत है.
रोहित शर्मा टी20 में 150 छक्के पूरे करने के लिए आठ छक्के की जरूरत हैं.
मार्टिन गप्टिल को मिशेल मार्श (627) से आगे निकलने के लिए 31 रनों की जरूरत है.
टिम सीफर्ट को टी20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरे करने के लिए 10 रन चाहिए.
ग्लेन फिलिप्स ने इस साल 1376 टी20 रन बनाए हैं, जो 2021 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं.
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों को टी20 में 50 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
युजवेंद्र चहल को जसप्रीत बुमराह (66) से आगे निकलने और टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
तीसरा और आखिरी टी20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता में होगा. टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच 25 नवम्बर से कानपुर में शुरू होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसम्बर से मुंबई में होगा.