IND vs NZ 2nd T20: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें
रोहित शर्मा और टिम साउथी (Photo Credits: Twitter/BCCI)

रांची: टीम इंडिया (Team India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आज रांची में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी. वहीं, न्‍यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी (Tim Southee) हैं. पहले टी20 मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रांची में ही टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी जिससे कोलकाता (Kolkata) में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके. IND vs NZ 2nd T20 2021: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत सीरीज पर करना चाहेगा कब्जा

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हैं. इसके लिए न्यूजीलैंड अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दिग्गज गेंदबाज ईश सोढी की वापसी करा सकती है. सोढी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्‍हें टोड एस्‍टल की जगह मौका मिल सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्‍विन, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान.

न्‍यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्‍लेन फिलिप्‍स, टिम सीफर्ट, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी (कप्‍तान), ट्रेंट बोल्‍ट, लोकी फर्ग्‍यूसन, ईश सोढी