IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया धमाल, न्यूजीलैंड की आधी टीम को सस्ते में पवेलियन भेज तोड़ा अपना रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजों ने आज न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रायपुर (Raipur) में खेले जा रहे सीरीज (ODI) के दूसरे वनडे में शुरुआत में ही कहर बरपाते हुए कीवी टीम को बैकफुट पर ला दिया हैं. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहली झटका पारी के पहली ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दे दिया. शमी की शानदार गेंद पर फिन एलेन (Finn Allen) को बोल्ड कर दिया.

महज 15 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे 5 बल्लेबाज

इसके साथ न्यूजीलैंड टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कोहराम मचाते हुए महज 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया. पांच विकेटों में से दो विकेट मोहम्मद शमी के और एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के खाते में गए. 10.3 ओवर में 15 रन के स्कोर पर पहुंचने तक न्यूजीलैंड के फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल और टॉम लैथम पवेलियन लौट चुके थे. इनमें से एक भी बल्लेबाज दो अंक के आंकड़े को नहीं छू सका.

तोड़ी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया ने गेंदबाजी करते हुए शानदार शुरुआत का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. रायपुर वनडे से पहले टीम इंडिया ने पिछले साल ओवल के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर पांच विकेट चटका लिए थे. वहीं, साल 1997 में कोलंबो में पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिया था. इससे पहले जिस रिकॉर्ड को टीम इंडिया को सुधारने में 15 साल लगे थे. उसे एक साल के भीतर टीम इंडिया ने एक बार फिर बेहतर कर दिया है.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने यह खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 103 बना लिए थे.