IND VS NZ, 2nd ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, भारत का घर में अजेय रिकॉर्ड बरकराब

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) का शानदारा शुभारंभ किया. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सीरीज (Series) का दूसरा वनडे मैच इसी स्टेडियम में खेला गया जो यहां आयोजित होने वाला पहला इंटरनेशनल (International) मैच भी था. टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक मौके पर रायपुर को एक यादगार तोहफा दे दिया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस मैच में हुए एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया हैं. इस शानदार जीत के दम पर टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली.

रायपुर में मिली इस बेहतरीन जीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के अजेय रथ को भी सातवें मंजिल तक पहुंचा दिया. यह वनडे फॉर्मेट में अपने घर में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी 1988-89 में की थी जिसे उसने 4-0 से जीता था. IND VS NZ, 2nd ODI: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, सीरीज पर भी किया कब्जा

इसके बाद 1995-96 में 3-2, 1999 में भी 3-2, 2010 में 5-0, 2016 में 3-2 और 2017-18 में 2-1 से जीत मिली. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया दो मैचों के बाद 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज को अपने नाम कर चुका है.

भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का इतिहास

1988-89: 4-0 से टीम इंडिया जीती

1995-96: 3-2 से टीम इंडिया जीती

1999: 3-2 से टीम इंडिया जीती

2010: 5-0 से टीम इंडिया जीती

2016-17: 3-2 से टीम इंडिया जीती

2017-18: 2-1 से टीम इंडिया जीती

दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवरों में महज 108 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य (111) को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. न्यू जीलैंड की ओर से हेनरी शिपली और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट झटके. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

\