मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला रायपुर (Raipur) में खेलने वाली है. पहले मैच में 12 रन से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने एक इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि मैच जीतकर सीरीज पर रायपुर में ही कब्जा कर लिया जाए, वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी और पहले मैच में जो कमी रह गई थी, उसे पूरा करने की कोशिश करेगी.
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मुकाबले में टीम इंडिया कड़ी चुनौती दी थी. टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होने वाला हैं. इसके लिए भारत के कप्तान रोहित भी प्लेइंग एलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. न्यूजीलैंड बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने जिस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों पर अटैक किया उससे टीम इंडिया की बॉलिंग की पोल खुल गई. IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड कल खेला जाएगा दूसरे वनडे मुकाबला, स्टेडियम पर रचा जाएगा इतिहास
ब्रेसवेल के आगे सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. उनकी बैटिंग के आतंक को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव से कोटे के पूरे ओवरों की बॉलिंग नहीं करवाई थी. इससे संकेत मिलता है कि कुलदीप का दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 114 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में टीम इंडिया ने 56 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं. वहीं, 7 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला और 1 मैच टाई रहा.
इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं. लेकिन बड़े मैचों में पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा देते हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें होंगी.
सुर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं. दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सकती हैं. अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला तो यह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ख़राब कर सकते हैं.
ईशान किशन
टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पहले मुकाबले में जल्दी आउट हो गए हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में ईशान किशन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.