कानपुर: टीम इंडिया (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अपने डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप अपने हाथों से दी. IND vs NZ 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा
पहले टेस्ट की पहली पारी में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर ने नाबाद 75 रन बना लिए हैं, जिसमें 7 चौके और 2 छक्का शामिल है.
पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर को कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. विराट कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया है.
दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में रहाणे ने महज 35 रन ही बनाए. इस साल रहाणे ने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली हैं. इस साल रहाणे ने 19 पारियों में महज 372 रन बनाए हैं. आने वाले दिनों में रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर का अच्छा बल्लेबाज है.
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए 22 वनडे और 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 94 गेंदों में 6 चौकों के साथ यह अर्धशतक जड़ा है.
पहले दिन के खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. अपने डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर ने पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया हैं. श्रेयस अय्यर 75 रनों पर खेल रहे हैं और रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशशतक पूरा कर लिया हैं. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गिल के अलावा मयंक ने 13, पुजारा ने 26 और कप्तान रहाणे के बल्ले से 35 रन निकले. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने टीम विकेट झटके.