IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच गुरूवार से शुरू होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है Team India

पहला टेस्‍ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन में से किसे मौका मिलेगा यह अभी तय नहीं हैं. टेस्‍ट में रविंद्र जडेजा का बल्‍लेबाज के रूप में शानदार औसत है. उन्‍हें मौका दिया जाना तय माना जा रहा है. दूसरे स्पिनर के रूप में अश्विन को मौका मिल सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

कानपुर: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Grern Park Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया. अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम में इसलिए मौका दिया गया ताकि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल सकें.

पहला टेस्‍ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन में से किसे मौका मिलेगा यह अभी तय नहीं हैं. टेस्‍ट में रविंद्र जडेजा का बल्‍लेबाज के रूप में शानदार औसत है. उन्‍हें मौका दिया जाना तय माना जा रहा है. दूसरे स्पिनर के रूप में अश्विन को मौका मिल सकता हैं.

टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. टेस्ट सीरीज में कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन की वापसी हुई हैं. ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. न्यूजीलैंड कभी यहां भारत को हराने में सफल नहीं रहा. टीम इंडिया ने मैदान में पिछले छह टेस्ट मैचों में 5 में जीत हासिल की.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, इशांत शर्मा.

Share Now

संबंधित खबरें

\