IND vs NZ 1st Test: केएल राहुल की जगह अब शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरूआत, पहले भी मचा चुके है कोहराम
शुभमन गिल (Photo Credits: Twitter)

कानपुर: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज (Test) के पहले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं. पहला मैच टीम इंडिया कानपुर में खेलेगी. कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ पारी की शुरूआत युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) कर सकते हैं. IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले टेस्ट से बाहर, सूर्यकुमार यादव को मिला मौका

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. वह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड में शुभमन गिल को भी मौका मिला हैं. शुभमन गिल भी केएल राहुल की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी हैं. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कई मैच जिताए हैं. गिल बेहतरीन फिल्डर भी हैं. शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तरफ से अबतक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 414 रन निकले हैं.

केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है. इस सीरीज में सबकी निगाहें शुभमन गिल पर होगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा