IND vs NZ 1st ODI Match 2020: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के मध्यक्रम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है.

श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के मध्यक्रम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है. श्रेयस अय्यर ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 101 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर के साथ मैदान में फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) 42 गेंद में चार छक्के की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 42.5 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन है.

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो कीवी कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज करते हुए पारी की शुरुआत की. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 21 गेंद में तीन चौके की मदद से 20 और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 31 गेंद में छह चौके की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ 2020: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

इन बल्लेबाजों के अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 63 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. बता दें कि कोहली ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 58वां अर्द्धशतक लगाया. कीवी टीम के लिए अबतक तेज गेंदबाज टिम साउदी, ईश सोढी और ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\