IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: आज नामीबिया के साथ होगा मुकाबला, इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

नामीबिया के साथ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी का भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे हैं. चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) और नामीबिया (Namibia) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में असफल रही हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ नामीबिया ने सुपर12 में अभी तक केवल एक जीत सकी है और वो भी अंतिम चार की रेस से बाहर है. PAK vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों हराया, सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से होगी कांटे की टक्कर

नामीबिया के साथ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी का भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे हैं. चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता हैं.

मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. आलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक और मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उतरेंगे. अगर जडेजा बल्लेबाजी से टीम में योगदान देते हैं, तो टीम एकदम अच्छी लय में रहेगी.

गेंदबाज भी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. तेज गेंदबाजों की बाते करें तो शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जाएगी. बुमराह के बारे में बात करें तो वो डेथ ओवर में दुनिया के सबसे तगड़े गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिनर आर अश्विन पर सबकी निगाहें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:-

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, क्रेग विलियम्स, डेविड विसे, जेजे स्मिट, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), माइकल वैन लिंगन, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज/बेन शिकोंगो.

Share Now

\