IND vs IRE 2nd T20I: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
दुर्भाग्य से, लगातार बारिश ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपना प्रदर्शन दिखाने से रोक दिया. डकवर्थ/लुईस नियम के जरिए टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में दो रन से जीत हासिल की. अब दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में पूरा मैच पूरा करने के लिए बेहतर मौसम की उम्मीद कर रही हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज डबलिन के मालाहाइड के द विलेज (The Village of Malahide, Dublin) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार वापसी के साथ, टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है. पिछले मैच में बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रन पर रोक दिया था.
दुर्भाग्य से, लगातार बारिश ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपना प्रदर्शन दिखाने से रोक दिया. डकवर्थ/लुईस नियम के जरिए टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में दो रन से जीत हासिल की. अब दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में पूरा मैच पूरा करने के लिए बेहतर मौसम की उम्मीद कर रही हैं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
जसप्रीत बुमराह
पिछले साल सितंबर के बाद से जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में यह दौरा जसप्रीत बुमराह के लिए काफी अहम होने वाला है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के साथ-साथ शानदार प्रदर्शन भी करना होगा. टीम इंडिया के लिए जयप्रीत बुमराह 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 20.23 की औसत से 70 विकेट झटके हैं.
रिंकू सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जब रिंकू सिंह का चयन नहीं हुआ था, तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे. आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मैच में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे. इस दौरान रिंकू सिंह की स्ट्राइक रेट 149.53 की रही थी. आयरलैंड दौरे पर अगर रिंकू सिंह को मौका मिला तो सबकी निगाहें इनपर टिकी होंगी.
शिवम दुबे
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर शिवम दुबे ने आखिरी टी20 मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद शिवम दुबे टीम में वापसी नहीं कर पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिवम दुबे का चयन आयरलैंड दौरे के लिए किया गया है. आईपीएल 2023 में शिवम ने 16 मैच खेले और 38.00 की के साथ 264 रन बनाए. इस दौरान शिवम दुबे की स्ट्राइक रेट 158.33 की रही थी. शिवम दुबे ने पूरे सीजन 35 छक्के लगाए थे.
दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.