IND VS ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
वॉन ने कहा कि जब गुरुवार की रात टीम इंडिया के पीसीआर टेस्ट सभी नेगेटिव आई तो मैच होना चाहिए था. सीरीज शानदार ढंग से तैयार की गई थी. यह सही नहीं था कि टॉस से 90 मिनट पहले एक टेस्ट मैच रद्द किया जा सकता है.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मैनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जानें वाला था. लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विराट सेना ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने के डर से मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उतरने से मना किया है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने पर टीम इंडिया पर निशाना साधा हैं. Ind vs Eng 5th Test Cancelled: कोरोना के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, ECB ने टीम इंडिया को लेकर कही यह बात
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि आखिरी टेस्ट मैच रद्द आईपीएल को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया. वॉन ने कहा कि ये सब पैसे और आईपीएल को लेकर हुआ है. आखिरी टेस्ट को इस लिए रद्द किया गया क्योंकि खिलाड़ियों को कोरोना के खतरे और आईपीएल को मिस करने से डर लग रहा होगा. टीम इंडिया को पीसीआर टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था. हमें वायरस के बारे में बहुत सी बातें पता हैं. हम इसे अच्छे तरीके से संभालना जानते हैं.
वॉन ने कहा कि जब गुरुवार की रात टीम इंडिया के पीसीआर टेस्ट सभी नेगेटिव आई तो मैच होना चाहिए था. सीरीज शानदार ढंग से तैयार की गई थी. टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए थी. यह सही नहीं था कि टॉस से 90 मिनट पहले एक टेस्ट मैच रद्द किया जा सकता है. वहीं, अगर गुरुवार को ही मैच को रद्द करने की घोषणा की जाती, तो यह प्रशंसकों को मैनचेस्टर की यात्रा करने से बचा लेता.
बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला बाद में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरा एवं चौथा टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रही थी. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शिकस्त दी थी.